मालाराम जाणी :संवाददाता बापिणी।
नौसर:(बापिणी) एच के उच्च माध्यमिक विद्यालय नौसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई ।व्यवस्थापक जयकिशन विश्नोई ने बताया कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करके सच्ची श्रद्धांजलि दी गई और बताया कि हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे। भारत की आज़ादी में गांधी जी ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। देश की आज़ादी के लिए गांधी जी कई बार जेल भी गए थे। गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को बापू का सीना उस वक्त छलनी कर दिया जब वे दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना सभा से उठ रहे थे इस प्रकार गांधी की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र भादू ,सुनील अजाणी ,प्रकाश अजाणी, धुङाराम ,मालाराम जाणी सोहनराम पवार, मांगीलाल बिश्नोई राजकुमार भादू भिखाराम महेश दिनेश सागाराम देवासी मोहनराम घनश्याम गिरधारी विश्नोई महीपाल प्रमोद यादव आदि विद्यालय के सभी शिक्षक साथी उपस्थित थे