बापिणी :-नोसर क्षेत्र में माल ढोने वाले तथा बड़े वाहन इन दिनों अपनी चरम सीमा को पार कर रहे हैं। इनके चालक वाहन की क्षमता से ज्यादा उसमें माल डालकर ओवरलोड की कंडीशन में ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए गुजर रहे हैं। ये औवरलोड वाहन आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। शुक्रवार को नौसर गांव के मुख्य बाजार से होकर औवरलोड वाहन निकल रहे थे। मुख्य बाजार के पास निजी व राजकीय विद्यालय होने के कारण स्कूली बच्चों की आवागमन भी रहता है जिससे हादसा होने की आंशका बनी रहती है। वही शुक्रवार को ओवरलोड वाहन एच.के स्कूल के आगे से निकला तब ही बच्चों की छुट्टी हुई थी तभी अचानक एक गड्ढे में धस्स गया जिससे बङा हादसा होने से बाल ही बाल बच गया। शिक्षकों ने ओवरलोड वाहन को कुछ समय के लिए एक तरफ रोकने को कहा लेकिन वाहन चालक अपनी मनमर्जी से स्कूली बच्चों के बीच रास्ते से निकलते रहे। वहां की यातायात पुलिस उनको अनदेखा कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों पर पाबंदी लगाए।