नवनिर्वाचित सरपंच का किया स्वागत

डी.आर.धांधल, सब ब्यूरो चीफ @ की लाइन टाइम्स।

जोधपुर। पंचायती राज चुनाव 2020 के सरपंच चुनाव में सोलंकियातला नवनिर्वाचित सरपंच निजरोंदेवी भील का ग्रामीणों ने उनके घर जाकर फूल मालाओं एवं मुंह मीठा करा जोरदार स्वागत किया। सरपंच का परिवार सामान्य से भी कमजोर है जिनके घर में अभी तक झोपड़े है अर्थात पूरा घर कच्चा है। यह गरीब परिवार से होते हुए भी ग्रामीणों के आशीर्वाद से सरपंच चुनाव लड़ा।

जिसमें विपक्षी को 20 मतों से मात देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। स्वागत कार्यक्रम के दौरान सरपंच निजरोदेवी ने बताया कि मेरी शुरू से ही सेवा की भावना थी जिन को देखते हुए ग्रामीणों ने मुझे गांव की सेवा करने का मौका दिया है। अब मैं सर्वप्रथम गांव में पेयजल, विद्युत, शिक्षा व चिकित्सा संबंधित समस्या का समाधान करते हुए गांव को विकास की ओर ले जाने का पूरा भरोसा देती हूं। इस दौरान मोहनराम, दाऊराम, धनाराम बोस,खेतसिंह, भोमसिंह देवराज, हराराम, जेठाराम, खिंयाराम, केवलराम, लोंगाराम मेघवाल, राणाराम, पांचाराम भील सहित कई संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.