बालेसर। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोमवार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र बालेसर मैं विभिन्न कार्यों का लोकार्पण के दौरान राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर की महासचिव विनीता व संयुक्त सचिव जेठी कुमावत ने बालेश्वर कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर शेरगढ़ विधायिका मीना कंवर राठौड़ उमेद सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए कहा कि बालेसर कॉलेज को यूजीसी पीजी मैं करवाया जाए ताकि लड़कियां आगे की पढ़ाई जारी रख सकें अन्यथा परिवार वाले लोग गांव की बेटियों को शहर में नहीं भेजते और कॉलेज में आने जाने का रास्ता बहुत खराब है जिसे आने जाने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए आप पक्की सड़क बनवा कर चारदीवारी करवाइए और रिक्त पदो पर नियुक्ति करवाई जाए , बालेसर कॉलेज की सौगात राठौड़ साहब के द्वारा ही दी गई है इसलिए एम.ए. करवाने की सौगात आपके द्वारा ही दी जाए ताकि बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले । इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश सांखला छात्र नेता गौतम सांखला किशन सांखला और कई विद्यार्थी उपस्थित थे।