राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना मे केतू कलां राजस्व गांव के लिए हर घर को पानी की पाईप लाईन से जोड़ने हेतू घर घर नल,घर घर जल योजना का शुभारंभ शेरगढ़ विधायक श्रीमती मीना कंवर राठौड़ ने मंगलवार को किया।
राजस्थान सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत केतु कला गांव को हर घर को पानी के नल से जोड़ने की योजना का शुभारंभ मंगलवार को केतू कलां रावली पोल में रखे कार्यक्रम के दौरान विधायक के कर कमलो के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमेद सिंह राठौड़,पूर्व जिला परिषद सदस्य जबर सिंह रायसर,रावत पदम सिंह,सरपंच प्रतिनिधि जगदिश खत्री,सेखाला तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी,भूजल विभाग के सहायक अभियंता जैत सिंह,सहायक अभियंता संजय गुप्ता,युवा नेता दीपेंद्र सिंह,भंवर सिंह केतूहामा,हेमाराम पुनावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।