मेले लगी हाटबाजार मे लगी दुकानों मे बच्चों,महिलाओं व युवाओं ने जमकर खरीददारी की*
ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर ।
जोधपुर जिले की पंचायत समिति सेखाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा स्थित प्रसिद्ध धाम बाबा की नीमड़ी पर मंगलवार शाम रात्रि जागरण का आयोजन हुआ,रात भर स्थानीय कलाकारों ने बाबा रामदेव जी के भजनों का गायन किया गया ।
बुधवार अल सुबह मंदिर पर महाआरती के साथ मंदिर की परिक्रमा के साथ ही मैले का आगाज हुआ । मंदिर प्रांगण मे हाट बाजार की दुकानें सजी जहां बच्चों महिलाओं संग युवाओ ने जमकर खरिददारी का लुप्त उठाया ।
मंदिर के पुजारी महंत हुकम गिरी ने बताया कि रामदेव भक्त करन दास जी के मंदिर बाबा की निम्बडी़ प्रांगण में माघ शुक्ल एकादशी को हर वर्ष विशाल मेला भरा जाता है । मेले में सैकड़ों श्रद्धालु ने शिरकत कर धाम पर धोंक लगाकर अपने क्षेत्र में अमन चैन एवं खुशहाली की दुवाएँ मांगी।