जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव की लाइन टाइम्स न्यूज़
बालेसर। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2019 विज्ञान वर्ग में 90.20% अंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सेखाला ब्लाक की ग्राम पंचायत धीरपुरा निवासी पूजा कंवर पुत्री करण सिंह को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुजा कंवर के बडे़ भाई श्री राम सिह ने बताया की पुजा ने उत्कृष्ट अंको के साथ परीक्षा पास कर उपलब्धि हासिल करने पर उन्हें बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र मय पुरस्कार देकर शुक्रवार को मंगल बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवा में कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया।