अमर यादव@बालेसर । क्षैत्र गांव जिनजिनयाला निवासी गोमती पुत्री धर्माराम मेघवाल ने वर्ष 2019 मे सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मे जोधपुर जिले में एससी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से नवाजा गया । यह पुरस्कार उन्हें 7 फरवरी 2020 को श्री मंगल बाल सीनियर सेकंडरी विद्यालय बेलवा में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के दौरान दिया गया।
इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं एक लाख रुपए राशि ऑनलाइन अकाउंट में डाली जाएगी तथा कालेज आने जाने के लिए निशुल्क स्कूटी बाद में जिला मुख्यालय पर दी जाएगी ।गोमती वर्तमान में बीए प्रथम वर्ष मे राणा उगम सिंह इंदा महाविद्यालय बालेसर की नियमित छात्रा है।