जोधपुर। जिले के उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ की ग्राम पंचायत बापूनगर की नवनिर्वाचित सरपंच पूरो देवी दहिया ने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है विधि विधान से पूजा अर्चना करके सरपंच ने कार्यभार संभाला है। पंचायती राज चुनाव 2020 के सरपंच चुनाव में बापू नगर नवनिर्वाचित सरपंच पूरो देवी दहिया का ग्रामीणों ने फूल मालाओं एवं मुंह मीठा करा जोरदार स्वागत किया।
साथ ही नवनिर्वाचित उप सरपंच, वार्ड पंचो का भी फूल मालाओं और मुंह मीठा करा कर स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम के पश्चात पूर्व सरपंच धनाराम भील एवं उप सरपंच, वार्ड पंचों को विदाई के दौरान फूल मालाओ, मुंह मीठा करा कर एवं साफा पहनाकर विदा किया ।कार्यक्रम के दौरान सरपंच पुरोदेवी ने बताया कि मेरी शुरू से ही सेवा की भावना थी जिन को देखते हुए ग्रामीणों ने मुझे गांव की सेवा करने का मौका दिया है। अब मैं सर्वप्रथम गांव में पेयजल, विद्युत, शिक्षा व चिकित्सा संबंधित समस्या का समाधान करते हुए गांव को विकास की ओर ले जाने का पूरा भरोसा देती हूं।
इस दौरान गंगा सिंह राजपुरोहित, जबर सिंह, उत्तम सिंह, स्वरूप सिंह, खेत सिंह, दौलत सिंह, हवलदार रीडमल सिंह, भीक सिंह, श्याम सिंह एमआईएस मैनेजर ,रावल राम, राजेंद्र दहिया, विजय राज दहिया, केसर सिंह ,लीलाधर, पूर्व वार्ड पंच मीना, रईसों, निजे खान, अनवर खान, निभे रेशमा राम लालूराम धनाराम भील , राजू दास संत, शेरा राम सुमेरा राम मेघवाल इंद्रजीत सहित कई संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।