लोहावट उपखण्ड क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई गार्गी पुरस्कार योजना के तहत शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने कहां की शिक्षित बालिका ही देश का भविष्य है किसी भी राष्ट्र के विकास की सीढी में नारी की मुख्य भूमिका होती है
उन्होंने बालिकाओं से अपील की कि गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं से सीख लेकर अन्य बालिकाएं भी पढाई स्तर में सुधार करे ताकि अगले वर्ष आपको भी इस पुरस्कार से नवाजा जा सके क्षेत्र में कुल 168 बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वाधिक 13 बालिकाओं का चयन एच.के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसर की बालिकाओं का हुआ। जो कला वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही इस उपलक्ष में विधायक किसनाराम विश्नोई व प्रधान भागीरथ बेनीवाल ने संस्था प्रधान जयकिशन बिश्नोई का बहुत-बहुत आभार जताया।