बालेसर कस्बे के राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को श्री श्री 1008 श्री रामरतन महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ ।शनिवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन महंत रामरतन जी महाराज के पावन सानिध्य एवं शेरगढ़ पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र गहलोत,विशिष्ट अतिथि एबीवीपी जोधपुर प्रांत अध्यक्ष डॉ बलवीर चौधरी,बालेसर प्रधान बाबू सिंह इंदा, एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सिंह इंदा,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र संघ के उद्देश्य व अधिकार के बारे बताया गया।
वही छात्र छात्राओं के दुरुस्त डिजिटल शिक्षा के लिए लैपटॉप आदि सहायक सामग्री के लिए जुगराज सांखला,नेमाराम,पपुराम कच्छवाह सहीत अन्य भामाशाहो ने करीब एक लाख रु की सहयोग राशी महाविद्यालय को भैट करने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह इंदा,भंवरलाल प्रजापत,छात्र संघ अध्यक्ष टीकम सांखला,उपाध्यक्ष कविता राठोड़,महासचिव विनीता गोयल, संयुक्त सचिव जेठी कुमावत सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।