पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण को लेकर बिश्नोई समाज की संगोष्ठी आयोजित

रामदेव सजनाणी/कालुराम सजनाणी क्राईम रिपोर्टर जोधपुर

जोधपुर।श्री गुरु जंभेश्वर वन्य जीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान बिश्नोई कमांडो फोर्स द्वारा रविवार को माताजी मंदिर गणेश चौराहा के सामुदायिक भवन में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से पर्यावरण प्रदूषण एवं लगातार बढ़ रहे वन्यजीवों के शिकार की घटनाओं पर रोकथाम लगाने को लेकर अलग-अलग मेहमानों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने अपने विचार रखे। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भोपालगढ़ महंत सत्यप्रकाश ने पर्यावरण संरक्षण में बिश्नोई समाज के योगदान को दर्शाते हुए जंभेश्वर भगवान की शिक्षाओं पर और उनके बताए मार्गो पर चलने का आह्वान किया वही पंडित राजेश दवे ने पर्यावरण के घटते स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए इसे बचाने में बिश्नोई समाज के योगदान की सराहना की। साथ ही अतिथि सुरेश उपाध्याय ने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सभी संस्थाओं को एक मंच पर आकर कार्य करने की बात कही वही संगोष्ठी को बिश्नोई कमांडो फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज खेड़ी, बिश्नोई टाइगर फोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद, पर्यावरणविद खमुराम खिचड़, योगिता खीची, सज्जन सिंह कर्णावत सहित अनेकों पर्यावरण प्रेमियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से पर्यावरण और जीव रक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पर्यावरण सेवकों एवं वन्यजीव प्रेमियों का सम्मान भी किया गया। साथ ही सभी पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने एवं प्लास्टिक उपयोग में नहीं लेने की शपथ ली कार्यक्रम में बिश्नोई कमांडो फोर्स के नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के जिला अध्यक्ष राजवीर जाणी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रामनिवास हांणियाँ ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सोमराज भादू, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राम साहू, राजेश दवे लक्ष्मीनारायण परिहार इंद्रजीत गिला, किशन सिरमंडी, किशन एकलखोरी, बालसा बैनिवाल, बाबू भाई रावर,हिम्मताराम भादू, निरमा बिश्नोई वनपाल, सुभाष जाणी, राजेश बिश्नोई, भारत खेड़ी, सुनील बाना, बुधाराम मांजू, हनुमानाराम, सुभाष ढाका सहित कई प्रयोग प्रेमियों ने भाग लिया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.