गार्गी पुरस्कार विजेता बालिकाओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

निर्मल जैन/की लाइन टाइम्स न्यूज़

बालेसर। कस्बे की रामस्नेही उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर के संस्था प्रधान छगन लाल सांखला ने बताया की वर्तमान में अध्यनरत एवं पूर्व की 48 बालिकाओं द्वारा राज्य सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार प्रदान करने पर विद्यालय स्तर पर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस आयोजन पर बालिका शिक्षा प्रभारी आईदान पुरी गोस्वामी ने राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

कैलाश चंद सोनी ने शिक्षा के साथ संस्कारों का महत्व बताया प्रधानाचार्य छगनलाल सांखला ने उच्च शिक्षा हासिल करने हेतु रूढ़ीवादी परंपराओं का त्याग करने को कहा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने सावित्री बाई फुले की जीवनी का परिचय देते हुए बताया कि सावित्री बाई फुले ने महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाकर महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया। जिसके कारण आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही है उनसे प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ने की जानकारी दी। इस मौके पर ओम प्रकाश सांखला, घेवर राम विश्नोई, पोकर राम सांखला, एसके व्यास, अर्जुनदेव, देवपुरी ,प्रकाश परिहार एवं समस्त स्टाफ ने अपने विचार रखते हुए बालिकाओं को बधाई एवं शुभकामना देते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.