बालेसर । कस्बे की जय नागाणाराय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए एकाग्रता विकसित करने के उद्देश्य को लेकर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आई टीम द्वारा प्रवचन एवं एकाग्रता सेमिनार का आयोजन किया गया।
संस्था के निदेशक महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से मीनू दीदी,जय लक्ष्मी दीदी,मनीष भाई एवं हिमांशु भाई ने विद्यार्थियों में सोई हुई चेतना शक्ति को जागृत करने हेतु ध्यान योग,राजयोग एवं एकाग्रता विकसित करने के लेकर महत्वपूर्ण टिप्स बताएं एवं नाट्य कला के माध्यम से अनेक प्रकार की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान आरआर चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।