पुलवामा शहीदों को मोमबत्ती जला कर दी श्रद्धांजलि

निर्मल जैन/की लाइन टाइम्स न्यूज़

बालेसर।पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीद सीआरपीएफ जवानों की प्रथम पुण्यतिथि पर शहीद भँवर सिंह चौराहे पे मोमबत्ती एंव पुष्प अर्पित कर श्रधांजली अर्पित कर शहीदों को याद किया।

इस मौके कैप्टन अमरसिंह, महेंद्र सिंह, मगाराम, मनीष शर्मा, खानु सिंह,सुरेश सांखला, देवेंद्र जैन , खानुसिंह, जसवंतसिंह, भवानीसिंह युधिष्ठिरसिंह, आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी।

विदेश में रह रहे भारतीय लोगो ने भी शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

“शहीदों को दी श्रद्धांजलि ” दुबई स्थित भारतीय समुदाय के लोगों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की व 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया इस अवसर पर दलपतसिंह खिरजा नखतसिंह बालेसर बागसिंह जोलियाली दुर्गसिंह कोलू जितेंद्रसिंह कालीजाल तखत सिंह खिरजा महिपाल सिंह जेलु अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.