निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का हुआ आयोजन…निकुंज जैन
कानपुर ,आज श्री दिगंबर जैन पवित्र औषधालय सोसाइटी शहर के सब्जी मंडी बादशाही नाका कानपुर स्थित चिकित्सालय में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन किया गया
ये आयोजन श्रीमान सुरेश चंद्र जी अनुराग जी जैन के सौजन्य से किया गया । शिविर का आयोजन तारा संस्थान उदयपुर एवं मनीष महिंद्रा (खैराबाद नेत्र चिकित्सालय कानपुर) के सहयोग से किया गया
शिविर में 200 से अधिक लोगों के नेत्रों का परीक्षण किया गया जिसमें से 45 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया शिविर में निशुल्क चश्मा एवं दवाओं का वितरण भी किया गया । शिविर में मनीष जैन ;सुरेश चंद्र जैन, अनुराग जैन,राजीव जैन,संजय जैन,Arpit जैन,रूपरानी जैन,अलका जैन,अंकिता जैन,Rajesh jain,Nikunj jain उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में उदयपुर से आए डॉक्टरों सहयोगियों का सम्मान एवं आभार प्रकट किया ।