केंद्र सरकार की तरफ भैजे गए पांच सदस्य दल ने मंगलवार को बालेसर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा,खिरजा सहित आसपास के गांवो के किसानो के खेतों पर टिड्डीयो के हमलें से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर किसानों की फसल खराबे का आंकलन किया।
केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए पांच सदस्य दल ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने धीरपुरा एवं खिरजा सहित आसपास के गांवो में पिछले माह टिड्डी दल के हमले से खराब हुई फसलों का सर्वे करने हेतू दल ने खेतों में जाकर खराबे का आंकलन किया एवं कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के बाद मृत टिड्डीयो के अवशेषों को बारीकी से देखा।केंद्रीय दल द्वारा किए गए आंकलन में सामने आया कि टिड्डीयो ने किसानों के खेतों में बोई 10 प्रकार की फसलों को नुकसान पहुंचाया,जिसमें सबसे ज्यादा जीरा,ईसब,मेथी,सरसों सहित अन्य 10 तरह की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया।
टीम के सदस्यों ने क्षेत्र के किसानों जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से रूबरू होकर फसल खराबे के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की । दल द्वारा फसल खराबे के आंकलन की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भैजी जायेंगी।इस मौके पर बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, सेखाला तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी,सेखाला विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित,कृषि अधिकारी पेपाराम,किशोर सिंह,रमेश कुमार,पटवारी गजे सिंह,धन्नाराम विश्नौई,महीराम विश्नौई,विरेंद्र,पंचायत प्रसार अधिकारी रूप सिंह भाटी,ग्राम विकास अधिकारी नेमाराम सुथार,राजेंद्र सिंह राठौड़, जनप्रतिनिधि एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य जबरसिह रायसर, युद्ध कांग्रेस के महासचिव जगदीश खत्री,पूर्व सरपंच चंदन सिंह गोगादेव,पूर्व सरपंच बाबू राम माली,अर्जुन राम,करनसिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।