नए थानाधिकारी होंगे मनोहर बिश्नोई।
रामदेव सजनाणी//आऊ। भोजासर थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित का भोजासर से बाप स्थानांतरण हो जाने पर पुलिस अधिकारी व जन प्रतिनिधियों व पुलिस स्टाफ ग्रामीणों ने राजपुरोहित को माला साफा पहनाकर विदाई दी। वही थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित द्वारा एक वर्ष भोजासर थाने में कार्यरत के दौरान क्षेत्र में 007 गैंग पकड़ने , बेदु महाराणा प्रताप मूर्ति प्रकरण का खुलासा करने, लोहावट क्षेत्र में दो अलग अलग मर्डर खुलासा सहित विभिन्न अपराधों में रोकथाम सहित थाना परिसर में 5 लाख के लगभग विकास कार्य करवाने जैसे उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्रामीणों ने सराहना करते हुए विदाई दी। वही भामाशाह द्वारा थाना परिसर में करवाये गये विकास कार्य में रामनिवास डारा द्वारा स्वागत कक्ष, सारण परिवार नोखड़ा द्वारा टीन सेट, आसकरण सोनी उमाराम सरपंच द्वारा टीन सेट, हीराराम बेनीवाल द्वारा रंग रोगन, द्वारा फर्स, सहित भामाशाह का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण सोनी द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया।
इस दौरान ग्रामीणों के आंखो में आंसू छलक पड़े क्योंकि राजपुरोहित के अाने से पूर्व भोजासर थाने हल्के में असामाजिक तत्वों व मनचलों का बोलबाला था राजपुरोहित ने आते ही असामाजिक तत्वों व मनचलों का खात्मा कर दिया और शांति स्थापित की। जिससे ग्रामीणों के दिलो में जगह बना ली ओर ग्रामीणों ने भारी मन से विदाई दी हर कोई यह चर्चा करते नजर आए एक साल ओर रह जाते तो भोजासर थाने की काया पलट देते।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा,लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, भोजासर थानाधिकारी डॉ मनोहर विश्नोई, मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम, ओसियां थानाधिकारी बाबूराम, भोजासर सरपंच रिटायर्ड कैप्टन धोखलाराम बिश्नोई, पुर्व सरपंच पुनमचन्द बाघाणी, ठाकुर हिम्मतसिंह राठौड़, पड़ियाल सरपंच करणीसिंह, पूर्व सरपंच सोढाराम जवर जैसला,जोधाराम एडवोकेट, मोहनराम नेहरा व्याख्याता, बगड़ूराम सारण, दिनेश सजनाणी, जोधाराम विश्नोई नगरपरिषद आयुक्त, घनश्याम सोढ़ा प्रधानाचार्य, राजेश सारण, पांचाराम डारा,मेमराज जाणी हरलाया, सुनील सियाग जाम्बा, हेतराम भिंयासर, अशोक कवराणी, सुरेश खावा, पुलिस थाना स्टाफ सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे।