फलोदी से स्थाांतरित होकर भोजासर थाने में आए डॉ मनोहर बिश्नोई ने गुरुवार को कार्यभार संभाला और ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि मैं हरिसिंह राजपुरोहित से भी बेहतर काम करूंगा ।वहीं बिश्नोई ने कहा कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व मनचलों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा।
इस दौरान ग्रामवासियों ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान सरपंच कैप्टन धोकलराम, पुर्व सरपंच पुनमचन्द बाघाणी, जोधाराम एडवोकेट, डॉक्टर ओमप्रकाश सारण, मोहनराम खिचड़ हेतराम ईशरवाल , पांचाराम डारा, रामनिवास डारा,गोपीलाल डारा चन्दन उम्मेदाराम प्रदीप सारण गोपाल अशोक पुनिया, हरलाल ,भवानी, ओमप्रकाश धतरवाल, भागीरथराम पुनिया,सुनील सियाग जाम्बा ,व हैडकास्टबल सगरामराम चोधरी , गोविन्द राम,समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित थे