पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के चौथे दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ

ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर

बालेसर कस्बे के श्री सिमरथ सिंह स्काउट गाइड वन जवाहर नगर चोपनमिल मे चल रहे पांच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण के चोथे दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

राज्य सरकार शिक्षा विभाग की नीति एवं निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्थानीय संघ बालेसर के तत्वधान में विद्यालयों में कब पैक/स्काउट ट्रुप,बुलबुल फ्लाक गाईड/कंपनी संचालन एवं संभागियों की गुणवत्ता अभीवृति हेतु स्थानीय संघ के द्वितीय एवं तृतीय सौपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री सिमरथसिंह स्काउट गाइड वन चोपनमिल पर चल रहा है ।

प्रशिक्षण के चौथे दिन मुख्य अतिथि शेरगढ़ पुलिस थाने के एएसआई धनाराम व पीईईओ डां महेश चन्द शर्मा के साथ अतिथि भंवरसिंह व अगरसिंह की मौजूदगी मे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजित हुआ।इस मौके पर मुख्य अतिथि एएसआई धनाराम ने अपने अनुभव साझा करते हुए जीवन में हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर लगातार लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कडी़ मेहनत करने की सलाह दी। इस दौरान स्काउट प्रशिक्षण के दौरान होने वाली समस्त गतिविधियों को एएसआई ने बारीकी से देखा,पीईईओ डॉ महेश चंद्र शर्मा ने सभी स्काउटरों को अल्पाहार करवाया। इस अवसर पर सचिव नरपत सिंह परिहार,सहसचिव रुपाराम राही,संचालक बद्रीनारायण, मगाराम परिहार,जालाराम,लक्ष्मण सिंह सोलंकी एंव पदम सिंह भाटी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में 135 स्काउट 30 गाईड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, प्रशिक्षण 18 फरवरी को प्रारंभ हुआ जो 22 फरवरी तक चलेगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.