अमर यादव@बालेसर। चामू क्षेत्र के बारनाऊ ग्राम पंचायत के आदुजी महाराज की ढाणी स्थित हरी कमल कुंज में आयोजित होने वाले आँखो के निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर के पोस्टर का शुक्रवार को पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों के साथ विमोचन किया।1 मार्च रविवार को आयोजन कर्ता पुखराज शर्मा पुत्र हरिकिशन शर्मा द्वारा लायन्स क्लब जोधपुर वेस्ट के नेत्र विशेषज्ञ डॉ संदीप कौशल,डॉ गजेश भार्गव,डॉ चन्दन कल्ला द्वारा किया जायेगा।इस मौके लिखमाराम गोरा,हरचंद बेरड,भिखसिंह,मांगीलाल गोरा,प्रेम पालीवाल,मालमसिंह देवानिया,खियाराम,टीकूराम सारण,अशोक मिरासी,अचलाराम,लिखमाराम, अखाराम व केसाराम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।