बालेसर। भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू में अध्यापक अभिभावक बैठक आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र ने बताया की मीटिंग में नव प्रवेश, चतुर्थ परख, प्री बोर्ड परीक्षा मार्क्स तथा स्टूडेंट बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा की गई तथा अभिभावकों से फीडबैक लिए गए! बैठक को सफल बनाने में अध्यापक भोमाराम, गिरधारी श्याम लाल, मेहरा राम प्रेमाराम, महेंद्र, तेजाराम, शोभा व प्रियंका इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैठक में कई अभिभावकों ने भाग लिया।