दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण में अणुव्रत समिति होगी सहयोगी

कुसुम लुनिया, सचिव अणुव्रत समिति दिल्ली

पर्यावरण संरक्षण में अणुव्रत सहयोगी

श्री गोपालराय जी के दिल्ली सरकार में पर्यावरण,श्रम एवं रोजगार मन्त्री नियुक्त होने पर अणुव्रत समिति दिल्ली के प्रतिनिधी मण्डल ने हार्दिक बधाईयां दी तथा दिल्ली को ग्रीन क्लीन सिटी बनाने हेतु मंगल शुभकामनाए देते हुए अणुव्रत पट्का से सम्मान किया।

वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल जी पटावरी ने,गुलदस्ता से परामर्शक श्री बाबु लाल दुगड ने ।मन्त्री डॉ., कुसुम लुनिया ने अणुव्रत आचार संहिता तथा अणुव्रत पत्रिका भेंट करने में कार्य समिति सदस्य श्री राजीव महनोत ,श्री मुकेश सुराणा और प्रियंका महनोत ने साथ दिया

माननीय गोपालराय जी ने आचार संहिता कार्ड को देख कर कहा कि चुंकि अणुव्रत का 11वां नियम पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है ।

अत: दिल्ली को प्रदुषणमुक्त शहर बनाने में अणुव्रत समिति दिल्ली भी अहम भुमिका निभाने की तैयारी करे।

,इस हेतु योजना बनाकर मिले। * इस मौके पर वंहा उपस्थित सुप्रसिद्ध हास्यकवि श्री सुरेन्द्रशर्मा जी से भी टीम अणुव्रत की चर्चा हुई।

आर.के.जैन

मुख्य संपादक

Key line times

7011663763

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.