जोधपुर जिले के शेरगढ तहसील के सोलंकिया तला निवासी प्रतिभा राठौड ने नेशनल स्तर पर “रजत पदक” जीतकर गौरवमय कीर्तिमान हासिल किया।स्कूल गेम्स फेडरेशन अॉफ इंडिया की ओर से 65 वें नेशनल स्कूल गेम्स अंबिकापुर छतीसगढ में खेले गये।इसके अंतर्गत अंडर 14 वर्ष गर्लस वुडबॉल प्रतियोगिता में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर में कक्षा 6 की छात्रा प्रतिभा राठौड़ ने रजत पदक हासिल किया। अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ पूजा गहलोत के सफल मार्गदर्शन से सदैव आगे बढने की प्रेरणा मिली।
गौरतलब है कि प्रतिभा राठौड़ शेरगढ तहसील के सोलंकिया तला निवासी राजस्थानी के जाने माने कवि एवं जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के गोल्डमैडलिस्ट मदनसिंह राठौड़ की पुत्री है।प्रतिभा के रजत पदक जीतने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां दी।बेटी ने क्षेत्र एवं परिजनों का मान बढाया।प्रतिभा ने पहले भी नई दिल्ली में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था।