अमृत नगर बालेसर की खानियों में पत्थर भरने गए चार मजदूरों को बंधक बनाया गया,उनके कपड़े उतार के नग्न अवस्था में रात भर मारपीट कर उनके पास से रोकड़ रुपयें छीनने वाले पांच मुलजिमों को बालेसर पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि 23 फरवरी को करीब छः बजे प्रार्थी ने पुलिस थाना बालेसर में लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि 22 फरवरी रात्रि 10:00 बजे प्रार्थी वह उनके 3 मजदूर साथी ट्रक लेकर बालेसर खानियों में पत्थर भरने गए, खानियो में लगे एक केबिन के आगे खडे़ पांच लौगो ने हम मजदूरों को रोककर बंधक बना लिया बाद मे कपड़े उतार कर हमे नग्न किया गया,हाथ पांव पीछे बांधकर वहां खड़े ट्रैक्टर व कम्प्रैशर से बांध रात भर लोहे की पाइपो, लगियों,छडो़,लातो व थापो से मारपीट करते रहे तथा हमारे पास से करीब 68 हजार रुपयो छीन लिये।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ एवं बालेसर अधिकारी राजूराम के सुपर विजन एंव बालेसर थानाधिकारी दीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना के महज 24 घंटों के भीतर मुलजिमो 1.भंवरसिंह पुत्र मंगल सिंह राजपूत रामनगर थोब,2.अचल सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र आईदान सिंह चौहान (राजपूत)दलपत नगर खिरजा 3.हाथी सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत अमृत नगर बालेसर 4.बाग सिंह पुत्र भूर सिंह चारणी भांडू बालेसर 5.लाला राम पुत्र बंशाराम भील चारणी भांडू बालेसर को गिरफ्तार किया।
मारपीट कर रुपये छीनने की घटना को लेकर पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। उक्त कार्रवाई में बालेसर थानाधिकारी दीप सिंह,एएसआई मलूराम,कांस्टेबल सुभान,नारायण सिंह, दिनेश विश्नौई,महेन्द्र टीम मे शामिल थे।