भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल हरिनगर(ढांढ़निया) में क्लस्टर कोऑर्डिनेटर मनी कुमार स्वामी के निर्देशन में मंगलवार को विशेष अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें हेड टीचर स्नेहलता प्रजापत ने विद्यालय के बच्चों की प्रगति के साथ-साथ विद्यालय में बच्चों को सीखने-सिखाने के लिए प्रयोग में लिए जा रहे आधुनिक तकनीकों जैसे – ऑनलाइन क्लास,वर्चुअल कक्षाओं,कंप्यूटर आधारित कक्षाएँ आदि व संस्था द्वारा दी जा रही सुविधाओं जैसे भोजन,निशुल्क पाठ्य सामग्री,विभिन्न राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों की भागीदारी के अवसर के बारे जानकारी दी व डिज़ाइन फॉर चेंज (DFC) राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के शीर्ष 100 आने पर बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी एवं साथ ही नव प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी ।
स्नेहलता ने बताया कि PTM का विशेष आकर्षण यह रहा की बच्चों ने विद्यालय में आधुनिक पद्तियों पर आधारित पाठ्य सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई व उनका उपयोग अभिभावकों को बताया और साथ ही विद्यालय में सिखाई जा रही नई- नई गतिविधियों को अभिभावकों को करके दिखाया ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक केसाराम,रघुनाथ सिंह, शिक्षिका राधा,रेखा शर्मा ने बच्चों की मदद की I मीटिंग में 146 अभिभावकों,SMC सदस्यों भवरा राम,प्रेमदान,,मोरो देवी,गीता, दलाराम,जगाराम,गुड्डी आदि व ग्रामीणों ने भाग लिया ।