अमर यादव@बालेसर । इन दिनो मारवाड़ मे शादियों की धूम चल रही है,शादियों में अम्बेडकरवाद की झलक दिख रही,इसकी झलक गड़ा के युवा इंजीनियर राहुल गेंवा की शादी में देखने को मिली।
राहुल गेंवा ने अपनी शादी साधारण तरीक़े से पूर्ण किया शादी का कार्ड छपाया जिसमे आई लव बहुजन मवमेंट की भावना थी,इन्होंने अपनी शादी में बाबासाहब व बाबारामदेव की असीम अनुकम्पा बताई,इसी मौके पर गड़ा बहुजन वॉलिंटियर फोर्स के मेम्बर एडवोकेट के के सिंह गेंवा,तेजपाल गेंवा,एस. के सिंह गेंवा,मदन गेंवा,किशनाराम गेंवा,दीपाराम गेंवा,थानाराम गेंवा ने बाबासाहब की तस्वीर भेंट कर बाबासाहब के विचारों का प्रचार प्रसार किया।