सत्य भारती स्कूल तेना में D.C. सर रामकिशोर यादव और कलेक्टर कोऑर्डिनेटर मनी कुमार स्वामी के निर्देश के रूप में विद्यालय में स्कूली छात्रों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को बड़े उत्साह से मनाया। प्रधानाध्यापक शेराराम ने बताया कि बच्चों ने बहुत ही आकर्षक मॉडल, प्रोजेक्ट व एक्सपेरिमेंटेड किया। सृजनशील बालक व बालिकाओं ने वेस्ट मेटेरियल से रचनात्मक वस्तुओं का निर्माण किया। विद्यालय के विज्ञान अध्यापक भले सिंह और भूराराम के निर्देशन में बच्चों ने विद्यालय प्रयोगशाला में प्रदर्शनी लगाई और प्रत्येक कक्षा के छात्र छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया तथा विज्ञान के प्रति आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शेरा राम सुथार, अध्यापक सुमेरा राम, चेनाराम, गीता भाटी, सुमित्रा, भोमाराम श्रवणसिंह, समाजसेवी खेत सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।