केसरी हाउस को रोलिंग ट्रॉफी,भामाशाह व पूर्व विद्यार्थी सम्मान
ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघलासिया में शुक्रवार को हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम *स्पन्दन 2020* में कई कार्यक्रम आयोेजित हुए ।
इस अवसर पर सत्र पर्यन्त सहयोग करने वाले भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
बालिकाओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियो से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया
मंच से मायड़भासा को मान्यता की अपील
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे करुणा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय समन्वयक भूपेश चारण ने मायड़भासा में ही विद्यार्थियों को प्रेम ,करुणा व परोपकार को जीवन में उतारने की सीख दी ।
विशिष्ठ अतिथि भारती फाउंडेशन के अकादमिक मैंटर शैलेंद्र प्रताप सिंह , समाजसेवी भींयांराम विश्नोई, भामाशाह कानाराम, प्रेमाराम बैनिवाल थे ।संस्थाप्रधान नारायणसिंह तोलेसर ने बताया कि मायड़भासा को मान्यता मिलने से प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थानी विद्यार्थियों को जहाँ लाभ होगा ,वहीं दस करोड़ राजस्थानियों का मान भी बढेगा ।
भोजनशाला का लोकार्पण
भामाशाह भीखाराम बैनिवाल द्वारा विद्यालय में निर्मित भोजनशाला का लोकार्पण उनके सुपुत्र प्रेमाराम बैनिवाल तथा अतिथियों की उपस्थिति में किया गया ।
कार्यक्रम में मण्डोर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला आसोपा ने भामाशाहों का आभार ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों को *टैंशन फ्री लर्निंग मैथड* से बोर्ड परीक्षा के गुर बताए ।
केसरी हाउस को मिली रोलिंग ट्रॉफी
क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के तहत स्कूल में सक्रिय चारों हाउस में से वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर “क्रांतिकारी ठाकुर केसरीसिंह बारहठ हाउस “को भारती फाउंडेशन द्वारा *ट्रॉफी ऑफ द ईयर* दी गई । ट्रॉफी हाउस की प्रेसिंडेंट निर्मला को दी गई ।
कक्षा अष्टमी को दी विदाई
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम *स्पन्दन 2020* में कक्षा आठवीं के बच्चों को भाव पूर्ण विदाई दी गई ।
विद्यार्थियों ने डीजे की धुनों पर रंग और गुलाल से होली का धमाल मचाकर विदाई के गमगीन माहौल को खुशनूमा बना दिया ।
कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी तथा उनका भी बहुमान किया गया ।