भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर रामकिशोर यादव व क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कमलेश लाल के निर्देशानुसार विज्ञान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर कई प्रकार के मॉडल व प्रयोग कर छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया ।
जिसमें जल सरंक्षण, जलचक्र, पवन चक्की, ग्रीन सिटी क्लीन सिटी, सोलर हाउस, रेत घड़ी, जनरेटर, पेरिस्कोप, मिसाइल, सरल विद्युत परिपथ, ठोस में ध्वनि का संचरण, ऑक्सीजन जलने में सहायक, सोलर सिस्टम, पेटीएम, क्विज बोर्ड, विद्युत नाव,शवसन क्रिया विधि, कूलर, चुंबक के ध्रुवों के बीच परस्पर क्रिया, धातु में उष्मा कि चालक और कुचालक, उत्तल लेंस की सहायता से सूर्य की किरणों को मिलाकर कागज को जलाना, वायु स्थान घेरती है, प्रकाश का सरल रेखा में गमन, रोबोट, इत्यादि कई प्रकार के मॉडल व प्रयोगों का दैनिक जीवन के उपयोग के बारे में छात्र छात्राओं ने बताया प्रयोग कर बताया। इस अवसर पर व्याख्याता सत्यनारायण व झंवरलाल पंचायत सहायक रावल राम प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र भोमाराम गिरधारी श्यामलाल महेंद्र तेजाराम प्रेमाराम प्रियंका शोभा रूकी चौधरी मौजूद रहे।