आईसीआईसीआई आरसेटी सैटेलाइट सेंटर बालेसर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त सफल उद्यमियों एवं नियोक्ताओं का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम ‘एंपलॉयर्स मीट स्वयं” का आयोजन सेंटर पर किया ।
सेंटर हेड होशियार सिंह शेखावत ने बताया कि बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें सफल उद्यमियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर एसडीएम जोधा ने संभावित रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की,ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शाखा प्रबंधक विशाल सिंह ने बैंक की तरफ से मिलने वाले लोन से संबंधित जानकारी साझा की, आईटीआई कॉलेज से दलपतसिह व मधुकर माथुर ने कौशल विकास संबंधी अपने अनुभवों को साझा किया ।प्रधानाध्यापक अचला राम ने आरसेटी के माध्यम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण लेने की बात बताई। सेंटर एडवाईजर सूर्यकांत व्यास ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आरसेटी से कौशिक, अंकित कुमार, दिलीप कुमार,राजू सिंह इंदा,विक्रम सिंह,समुंदर सिंह, किशनलाल,मालाराम, मोतीलाल,नेनाराम,ममता, तरुणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।