
ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर। राजस्थान सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-धीरपुरा में वार्षिकोत्सव,पूर्व छात्र स्नेह मिलन,भामाशाह सम्मान के साथ-साथ बारहवीं कक्षा के विधार्थियों का विदाई एंव आशीर्वाद समारोह धूमधाम से सपंन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि चंदन सिंह गोगादेव की अध्यक्षता के साथ धीरपुरा पीईईओ डॉ. लक्ष्मण सिंह की देखरख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भेंट कर कार्यक्रम मे चार चांद लगाते हुए कार्यक्रम को आनंदमई बना दिया। भामाशाहों ने विधालय मे भौतिक संसाधनों की कमी की पूर्ति हेतू बढ़चढ़कर सहयोग करने की घोषणा की।
तत्पश्चात विधालय के पूर्व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं,अध्यापकों, व भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर धीरपुरा पीईईओ डॉ लक्ष्मण सिंह ने बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की बात कहीं,वहीं दशवीं बारहवीं कक्षा के विधार्थियों को बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट अंक हासिल कर उन्हे उतरोत्तर प्रगति हेतू आशिर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच चंदन सिंह गोगादेव, धीरपुरा पीईईओ डां लक्ष्मण सिंह,पेहपसिंह,पूर्व उप सरपंच जब्बरसिंह,रामसनेही उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर के डायरेक्टर छगनलाल सांखला, प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सांखला,एसएमसी अध्यक्ष दलपतसिह,कृषि अधिकारी कंवराराम यादव,व्याख्याता भंवरसिंह उम्मेदसिंह,रविन्द्र कुमार,लिच्छाराम,श्रवणकुमार, शिक्षक संघ सेखाला के ब्लॉक अध्यक्ष सज्जन सिह गोगादेव,करनसिंह गोगादेव,पूनाराम मेघवाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
