सोलंकियातला में स्पीड ब्रेकर टूटने से मेगा हाईवे दे रहा हादसे को न्यौता

दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला की रिपोर्ट।

जोधपुर। शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र सोलंकियातला कस्बे के बस स्टैण्ड पर पिछले वर्ष मे मेघा हाइवे पर बनाए गये दो खतरनाक स्पीड ब्रेकर टूट जाने से मेगा हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनसे लोगो के लिए पिछले कई दिनो से लगातार छोटे-मोटे हादसे होकर जानलेवा बन रहे हैं । गौरतलब रहे कि मुख्य बस स्टैंड मेगा हाईवे पर बनाये हुए खतरनाक स्पीड ब्रेकर टूट जाने से वाहन चालकों के लिए आफत बन गये हैं । इसी स्पीड ब्रेकर पर पिछले वर्ष में 17 नवंबर को मिनी बस पलट जाने से 18 श्रद्धालु भी घायल हो गए थे जहां इसी खतरनाक स्पीड ब्रेकर पर मात्र सोलह दिनो मे दूसरी बार फिर हादसा हुआ था वही पर अनियंत्रित होकर टाईलो से भरा एक ट्रेलर पलट गया था यह ट्रेलर गुजरात से टाइले भरकर पंजाब की ओर जा रहा था। गनिमत रही की कोई जन हानी नहीं हुई थी इसी स्पीड ब्रेकर पर अब तक दर्जनो हादसे हो चुके हैं। इन खतरनाक टूटे हुए स्पीड ब्रेकर समय रहते दुरस्त नहीं होने से बड़े हादसे घटित हो सकते हैं ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.