डी.आर.धांधल सब चीफ ब्यूरो।

जोधपुर। शेरगढ़ सहायक कृषि अधिकारी आमसिंह राठौड़ सोलंकियातला के कृषि विभाग से सेवानिवृत्त होने पर ग्राम वासियों की ओर से राठौड़ का गांव आने पर भव्य स्वागत किया गया। आमसिंह राठौड़ ने कृषि विभाग में 41 साल 2 माह 6 दिन की गौरवमयी सेवा दी। राठौड़ का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम उपनिदेशक कार्यालय पावटा जोधपुर में आयोजित हुआ। इस दौरान संयुक्त निदेशक वीकेसिंह पांडे कृषि विस्तार जोधपुर, उप निदेशक महेंद्रसिंह सोलंकी, सहायक निदेशक हीरालाल भाखर, मानसिंह पूर्व सहायक कृषि अधिकारी,शोभ सिंह, प्रयागसिंह ,गैंपर सिंह,गेनसिंह चंदनसिंह सहित कृषि विभाग स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।