
सोईन्तरा । स्थानीय विद्यालय राउमावि सोईन्तरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ अध्यापक धर्माराम सेजू ने बताया कि वर्तमान युग विज्ञान का युग हैं जो कि विद्यार्थियों के जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करता हैं तथा अंधविश्वास व पाखण्डवाद से मुक्ति मिलती हैं।विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक श्री मनोजकुमार के मार्ग दर्शन में पाँच प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।(1)चार्ट/पोस्टर प्रतियोगिता-जिसके प्रभारी पवनलाल ने बताया कि तीस विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा आठवीं की मेधावी छात्रा सुमीताकुमारी मेघवाल प्रथम स्थान पर रही।कक्षा छठी की छात्राएँ पूजा देवासी व विमला सैन द्वितीय स्थान पर रही।तथा प्रियंका चौधरी कक्षा आठवीं की छात्रा व कार्तिका शर्मा कक्षा सातवीं की छात्राएँ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।वहीं छात्र वर्ग में कक्षा आठवीं का छात्र गुणेशाराम चौधरी जिसने हृदय का नामांकित पोस्टर बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही कक्षा सातवीं का छात्र रावलराम तथा कक्षा आठवीं के छात्र खुमाराम चौधरी ने सौरमंडल का पोस्टर बनाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चतुर्थी के छात्र अर्जुन वैष्णव ने मानव शरीर का नामांकित पोस्टर व माध्यमिक वर्ग के छात्र करण वैष्णव जिसने सौरमंडल का पोस्टर बनाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा नवमी की छात्रा कविता शर्मा ने जल संरक्षण का पोस्टर बनाकर माध्यमिक छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।तथा कक्षा ग्यारहवी की छात्रा लीला ने पृथ्वी पर जल संकट वाला पोस्टर बनाकर माध्यमिक छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।(2)निबंध प्रतियोगिता के प्रभारी वरिष्ठ अध्यापिका ममता मीणा ने बताया कि” विज्ञान का हमारे जीवन में महत्व”विषय पर कक्षा ग्यारहवी के छात्रों पूजा चौहान, संतुकंवर,कल्पना जैन,जितेन्द्र चौधरी,रावलसिह,ओमाराम चौधरी,दशरथ मेघवाल,अशोक मेघवाल,तथा कक्षा दसवीं के छात्र तेजसिह चौहान,कैलाश चौधरी,प्रदीप दर्जी,भरतदास वैष्णव,भोमाराम,हरीश,खुशालसिह,महेंद्रसिंह,नरेश आदि ने भाग लिया।(3)माॅडल प्रतियोगिता के प्रभारी विनीता पंवार वरिष्ठ अध्यापिका गणित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार छात्रों ने भाग लिया।कक्षा दसवीं के छात्र भगाराम भील द्वारा”स्मार्ट हाऊस”के माॅडल का प्रदर्शन किया गया।ज्योही घर का मालिक घर के मुख्य द्वार पर आएगा।घंटी बजेगी तथा फिर दरवाजे अपने आप खुलेगे।इस छात्र ने माॅडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।कक्षा आठवीं के छात्रों विक्रम वैष्णव तथा अरविंदसिह चौहान ने पानी की मोटर के छोटे माडल को मोबाइल बैटरी से चलाकर प्रदर्शन किया गया।यह दोनों छात्र संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।(4)क्विज/प्रश्नोंत्तरी कार्यक्रम के संचालक मनोहरराम कड़ेला ने बताया कि उच्च प्राथमिक व माध्यमिक वर्ग में इक्कीस छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं का छात्र अजय प्रथम स्थान पर रहा।वहीं इसी कक्षा का छात्र सतपाल द्वितीय स्थान पर रहा।कैलाश,प्रकाश,कविता,गोरधनराम तृतीय स्थान पर रहे।(5)वैज्ञानिक की जीवनी- प्रतियोगिता के प्रभारी श्री ललितकुमार जी वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गणेश,पूजा जाट,यासमीन,पूजा देवासी,पूनम,निकिता,विक्रम वैष्णव,रिदूसिह,शक्तिसिह,हैदर अली,मीना सुथार,ज्योति शर्मा आदि ने भारत के महान वैज्ञानिकों चन्द्रशेखर रमण,होमी जहाँगीर भाभा,पक्षी वैज्ञानिक सलीम अली,मिसाईल मैन एपीजे अब्दुल कलाम,विक्रम सारा भाई,जगदीशचंद्र बसु,कल्पना चावला,दयाराम साहनी,रामानुजन,आदि वैज्ञानिकों की जीवनी का वाचन कर उनके आविष्कारों व खोजों व जीवन संघर्ष से अवगत कराया।कार्यक्रम आयोजन में व्याख्याता विमलाजी कालून्धा,श्री भैरारामजी मीणा,भूपेन्द्रजी मीणा,लक्ष्मीनारायण जी,घेवररामजी आदि का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय अनीता व्यास ने स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने व विज्ञान विषय के प्रति विद्यार्थियों की रूचि जाग्रत करने वाली समस्त प्रतियोगिताओं को आयोजित करने पर विद्यार्थियों व स्टाफ के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की व धन्यवाद ज्ञापित किया।