
बालेसर। बालेसर पुलिस ने 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया की 29 फरवरी को पुलिस थाना बालेसर से थानाधिकारी दीपसिंह मय टीम की सांयकालीन गस्त और नाकाबंदी के दौरान तलाशी मे एक मोटरसाइकिल चालक के कब्जे से 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर चालक भोमसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत निवासी अमृत नगर बालेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुलजिम से विस्तृत पूछताछ कर सप्लायर नेटवर्क का पता किया जा रहा है। अवैध स्मैक बरामद करने पर बालेसर पुलिस टीम को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।