
ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां (की लाईन टाइम्स जोधपुर जिला सवावादता )
जोधपुर– विश्व हिन्दू परिषद् जोधपुर महानगर द्वारा संचालित रामनवमी महोत्सव जोधपुर 2020 की घोषणा की गई जिसमे मथानिया के पंकज चारण को अध्यक्ष व अमित सोनी को महामन्त्री नियुक्त किया गया । महानगर मन्त्री पण्डित राजेश दवे ने बताया कि इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी ।जोधपुर की रामनवमी सम्पुर्ण भारत वर्ष मे अपनी एक अलग पहचान रखती है । साथ जल्दी ही महोत्सव समिति का गठन किया जायेगा । विहिप कार्यालय जोधपुर मे समिति के अध्यक्ष व महामन्त्री का स्वागत किया गया ।