रामनवमी महोत्सव समिति जोधपुर में पंकज चारण अध्यक्ष व अमित सोनी महामंत्री बने
ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां(जोधपुर जिला संवाददाता )

जोधपुर-अयोध्या में राम जन्मभूमि पर प्रभु राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर व इस वर्ष रामनवमी पर मन्दिर निर्माण कार्य प्रारंभ होकर भव्य मंदिर बने इस उपलक्ष्य में विहिप देशभर में 2 लाख गाँव और शहर में राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएगा । विहिप केंद्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे सोमवार सुबह भारत माता मंदिर जोधपुर में बतौर मुख्य वक्ता कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे । राव ने विहिप के आगामी कार्यक्रम के साथ चल रहे हित चिंतक अभियान , धर्मरक्षा निधि की जानकारी दी । राव ने कहा कि 491 वर्ष से चल रहे इस आंदोलन में विहिप ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज और सभी सन्तो के साथ मिलकर जो लड़ाई लड़ी उसका माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इतना ऐतिहासिक फैसला देने से विहिप इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हनुमान जयंती तक एक पखवाड़े महा राम जन्मोत्सव के रूप में भारत मे 2 लाख स्थानों पर मनाएगा । राव ने कार्यकर्ताओं को अधिक उर्जा से काम करने की नसीहत दी तो विहिप में मातृ शक्ति पर भी जोर देकर अधिक से अधिक महिलाओं को मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी से जुड़ने का आव्हान भी किया । राव ने कहा कि विहिप मातृ शक्ति की प्रतीक माता सीता के जन्मोत्सव को भी देशव्यापी कार्यक्रम के तहत हर्सोल्लास से मनाने के प्रस्ताव का स्वागत किया । इस बार सीतानवमी पर महिलाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित होगा । विहिप महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा रामनवमी शोभायात्रा पर भी चर्चा की गई । विहिप महानगर के मंत्री पंडित राजेश दवे ने बताया कि रामनवमी सम्पूर्ण भारत मे जोधपुर की महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक मानी जाती है । व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा विराट और भव्य रूप से निकलेगी । इस वर्ष निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा के लिए महोत्सव समिति का गठन भी कर दिया गया । जिसकी घोषणा राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायक राव ने की । इस वर्ष समिति अध्यक्ष पंकज चारण मथानिया को व समिति महामंत्री अमित सोनी को बनाया गया । दवे ने कहा कि जल्दी ही महोत्सव समिति के अन्य पदाधिकारी की घोषणा की जाएगी । बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक हरदयाल सिंह , विभाग प्रचारक नितिन कुमार , प्रान्त मंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित व विहिप कार्यकर्ता मौजूद थे । बैठक का संचालन महानगर सहमंत्री विक्रांत अग्रवाल व सोमेंद्र सिंह ने किया ।