सत्य भारती विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दी डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग

ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर। भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल हरिनगर के संसाधन कक्ष में आपदा प्रबंधन पर 28 सत्य भारती स्कूलों के मुख्य अध्यापकों एवं जिला टीम को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान की एप कंपनी जोधपुर के कंपनी कमांडर गुलाब राम जी एवं उनकी टीम ने विभिन्न आपदाओं पर प्रदर्शनी के माध्यम से सभी सहभागियों को प्रशिक्षित किया, जिसमें जल आपदा ,आग आपदा एवं अन्य प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

इस दौरान भारती फाउंडेशन जोधपुर के जिला समन्वयक राम किशोर यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार ,आंख की चोट अन्य दुर्घटना में प्राथमिक उपचार आग लगने ,भूकंप आने, बाढ़ आने एवं स्थिर जल में डूबने की स्थिति में कैसे बचाव किया जा सकता है इस पर प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। तथा साथ ही अचेतन व्यक्ति को सीपीआर का डेमो भी दिया गया ।इस दौरान कमलेश सिंघवी, सुरेंद्र सिंह,महेंद्र गोदारा, मणि कुमार ,विवेक शर्मा ,मदन सिंह ,दुर्गेश शर्मा ,कमलेश लालर व शिक्षक मौजूद रहें।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.