
अमर यादव@बालेसर ।राजस्थान सरकार ने भामाशाह कार्ड को बदल कर उसकी जगह जन आधार कार्ड जारी किया है।जिन परिवारो के पहले भामाशाह कार्ड बने हुए है उन सब परिवारों के जन आधार कार्ड बनकर तैयार हो चुके है । जो निशुल्क दिये जायेंगे। पंचायत सहायक गोपालसिंह ने बताया की ईमित्र संचालक देवाराम विश्नाई की तरफ से धीरपुरा के राजस्व गांव मोकमगढ,मेहताबगढ व धीरपुरा के परिवारो के जन आधार कार्ड सात मार्च को धीरपुरा मुख्यालय पर वितरित किये जायेंगे।