प्रवीण शर्मा KEY LINE TIMES REPORTER @ TENA

भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तेना में जिला समन्वयक श्रीमान राम किशोर यादव और क्लस्टर कोऑर्डिनेटर मनी कुमार के निर्देशानुसार विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक शेराराम सुथार ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है परन्तु 8 मार्च रविवार होने के कारण विद्यालय में 7 मार्च को मनाया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारे देश की महिलाओं पर बच्चों ने अपने विचार प्रस्तुत किये । यत्र नारिपूज्यते रमंते तत्र देवता जहाँ नारियो का सम्मान होता है वहाँ देवता निवास करते हैं। यानी वहां सुख समृद्धि ऐश्वर्य आदि गुणों का वास होता है। विद्यालय में महिला अध्यापिका सुमित्रा ओर गीता भाटी को माला पहनाकर , तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक भलेसिंह, सुमेरा राम,चेनाराम,भूराराम, भोमाराम, श्रवणसिंह समाजसेवी खेतसिंह सहित विद्यालय के छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।