
शेरगढ़ क्षेत्र के तेना गांव में एडीशनल डायरेक्टर श्रीमती मुथु मिंनल मनरेगा चेन्नई, श्री एम प्रदीप कुमार आईएएस एडीशनल कलेक्टर डीआरडीए रामानथपुरम के निर्देशन में 25 सदस्यों की टीम द्वारा ग्राम पंचायत तेना के महात्मा गांधी नरेगा एवं एमजेएसए आई डब्ल्यू एम पी के तहत निर्मित टांको एवं वृक्षारोपण कार्य ,खाद्य भण्डार गोदाम का अवलोकन किया गया।
केंद्रीय टीम का ग्रामवासियों द्वारा राजस्थानी परम्परा से स्वागत सत्कार किया गया।
श्री ऍम प्रदीप कुमार द्वारा ग्राम के विकास कार्यो के अवलोकन में कहा कि तेना गांव में जल संरक्षण का जो कार्य किया गया है वह हमारे सीखने के लिहाज से कमाल का है। खासकर टांकों का। हमें पूर्व काल मे बनाये गये जल संरक्षण के
टांकों को भी दिखाया गया।
खाद्यान गोदाम और
बड़े पैमाने पर किये गये वृक्षारोपण कार्य भी
हमें दिखाए गए। जो सराहनीय हैं। मोटे तौर पर तेना गांव की यात्रा निश्चित रूप से हमारी पूरी तमिलनाडु टीम के लिए सम्मान की बात है ॥

इस कार्यक्रम में विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, जिला परिषद AEN ओम प्रकाश परिहार, पंचायत समिति AEN वेद प्रकाश, कुम्भ सिंह भाटी, भगवान सिंह जैतावत AEN जल ग्रहण विभाग, सरपंच बुद्घा राम, बालेसर क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष बाघ सिंह, जीएसएस अध्यक्ष चैन सिंह, समाज सेवी भगवान सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मनोहर सिंह उपसरपंच ममता कँवर, कनिष्ठ सहायक शैतान सिंह, जीएसएस व्यवस्थापक देवी सिंह, बींजराज सिंह, लुम्बा राम पंचायत सहायक ज्ञान सिंह, सवाई सिंह,भल्ले सिंह नग सिंह, चैन सिंह, खेत सिंह, नेमा राम सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।