
शेरगढ़ क्षेत्र के हनवन्तनगर निवासी पुनमसिंह गौड़ ने नई दिल्ली में चल रही इंडोरेस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया बेस्ट कमांडो का खिताब हासिल किया है। पुनमसिंह के भाई भैरूसिंह गौड़ ने बताया कि उनका भाई नई दिल्ली के सेंटर रिजर्व पुलिस बल में तैनात है जहाँ पर इंडोरेस प्रतियोगिता में 20 किलोमीटर दौड़, 25 किलोमीटर साइकिल रेस, आफ्टिकल हुआ जिसमें बेस्ट कमांडो का खिताब पुनमसिंह को मिला है। घर वालो ने उनके खुशी पर एक दूजे के मुह मीठा कराया और मिठाईया बांटी।