दुर्जन राम धांधल सब ब्यूरो चीफ।

जोधपुर। जिले के उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ की सोलंकियातला के बापुनगर पंचायत की सूर्योदयनगर में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल में नागाणाराय टीम व रॉयल सिंधी कलाम टीम के बीच कड़ी टक्कर व रोमांटिक मैच में रॉयल सिंधी कलाम टीम 4 विकेट से नागाणाराय टीम को मात देकर 11,000 की ट्रॉफी पर अपनी जीत हासिल कर ली।

समापन कार्यक्रम के दौरान समारोह के अध्यक्षता कर रही बापू नगर सरपंच प्रतिनिधि विजयकुमार द्वारा विजेता टीम को 11000 रोकड़ ट्रॉफी व स्मृति चिह्न व कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि जबरसिंह राजपुरोहित व राजूराम दहिया के कर कमलों द्वारा उप विजेता रही नागाणाराय टीम को 5100 एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजू दहिया,जबर सिंह राजपुरोहित,विजय दहिया, इंसाफ मेहर इलियास तूफानों, सदाम मेहर, गोपाल खान, अनवर खान, बिलाल खान, बरियाम खान वार्ड पंच, लीलाधर दहिया, मुस्तफा खिलजी सहित कई संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।