ब्यूरो चीफ अमर यादव बालेसर/जोधपुर

बालेसर। गुरु नानक विश्वविद्यालय अमृतसर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जिमनास्टिक एवं मलखम प्रतियोगिता में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र पेप सिंह गोगादेव धीरपुरा द्वारा मलखंभ मे कांस्य पदक हासिल कर गुरुवार को धीरपुरा पधारने पर उनका ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बालेसर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा निवासी पेप सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह जो इन दिनों जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में बीए द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहे है,इन्होंने ने गुरु नानक विश्वविद्यालय अमृतसर में हाल ही दिनों में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जिमनास्टिक एवं मलखम प्रतियोगिता में भाग लिया और मलखम में कांस्य पदक प्राप्त किया गुरुवार को अपने गांव धीरपुरा पधारने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
इस अवसर खेल प्रशिक्षक यशपालसिंह खिचीं, गोपाल सिंह गोगादेव,पेप सिंह गोगादेव का ग्रामीणो ने साफा एवं माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया
स्वागत कार्यक्रम का आयोजन धीरपुरा स्थित नागाणाराय देवी मां के मंदिर प्रांगण में रखा गया कार्यक्रम का शुभारंभ देवी मां के चरणों में धोक लगाकर किया गया । मलखम में कांस्य पदक विजेता पेप सिंह धीरपुरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जब मैं नवमी क्लास में पढ़ रहा था उस समय से मेरी एथलेटिक्स एवं मलखम में रूची थी हाल ही दिनों में मैंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जिमनास्टिक एवं मलखंम प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है,वही आने वाले दिनों में पैरा ओलंपिक इंटरनेशनल गेम्स में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल कर धीरपुरा का नाम विश्व पटल पर रोशन करना चाहता हूं ।
इस अवसर पर धीरपुरा सरपंंच गोविन्द राम यादव,ग्रामीण राणीदानसिह,पूर्व उपसरपंच करण सिंह,जालम सिंह,मालम सिंह,गंगा सिंह,राजू सिंह,वार्ड पंच पदम सिंह,युवा नेता गिरधर सिंह, जगमाल सिंह,जसवंत सिंह,गोपाल सिंह,प्रेम सिंह,सवाई राम यादव सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने कांस्य पदक विजेताओं का स्वागत किया।