
निर्मल जैन /की लाइन टाइम्स न्यूज़
माँ भारती के अनमोल संतानों
भारत माता की जय ।
विश्व के कई देशो के साथ हमारा देश भी कोरोंना के कारण भयंकर परिस्थितिसे गुज़र रहा है । आप चिंता ना करे , ये ऋषि मुनिओ का अनमोल देश है ।
हर धर्म को मानने वाला देश है ।
रात जितनी काली होती है, दिन उतना ही उजला होता है । इतिहास गवाह की देश पे कई तकलीफ़ के बादल आये और चले भी गये, ये कोरोंना भी चला जायेगा । कर्मों का फल ये मानने वाले हम सिर्फ़ कर्मों पर ही ध्यान दे । कोरोंना को धन्यवाद दो की ये रोग ने पूरे विश्व को जागृत कर दिया । विश्व में जन्म लेने वाला जीव कितना अनमोल है ये कोरोंना ने सीखाया । अब ये रोग से सावधान हो जाओ। भारत देश की सरकार और उनके मुखिया श्री नरेंद्र भाई मोदी के साथ साथ देश भर में जागृति लाने वाले मेरे पत्रकारो , रात दिन जिन्होंने अपने देश को परिवार माना है ऐसे देश की पोलिस और देश के डॉक्टर को साथ साथ कोरोंना के सामने सामना करने में साथ देने वाले सभी को कोटी कोटी वंदन है । विश्व भर के जीवो सुखी हो ऐसी अनमोल भावनाओ के साथ आप का हार्दिक हुंडिया प्रधान संपादक स्टार रिपोर्ट