बाड़मेर, 21 मार्च। जिले के बायतु थाना क्षेत्र में गत दिनों सांसद पर हमले के अनुसंधान के लिए पुलिस ने आमजन से साक्ष्य पेश करने की अपील की हैं।
सी आई डी(सी बी) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में 12 नवम्बर 2019 को बायतु कस्बे में फलसूड चौराहे पर रेलवे क्रॉसिंग के सामने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद के वाहन तथा पुलिस के वाहन पर पथराव के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 195/19 दर्ज हैं। इस मुकदमे में अनुसधान के क्रम में घटना में संलिप्त आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने आमजन से अपील की है कि घटना के सम्बन्ध में कोई फोटो, ऑडियो या वीडियो हो तो वह पुलिस को उपलब्ध करवाएं।