की लाइन टाईम जिला मुख्य संवा सरूप प्रजापत
बाडमेर ।बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा जिला सीमा को परिसीमा पर चेक पोस्ट स्थापित कर चिकित्सा व पुलिस टीम द्वारा हीरा की ढाणी, केसुम्बाला परिसीमा में जैसलमेर जिले के फलसुंड मार्ग से आने वाले वाहनों को चेक पोस्ट द्वारा चेकिंग किया जाएगा।ऐसे में जिले सीमा पर व्यवस्था की गई है।इसके सम्बन्ध में प्रशाशन को समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिये है।
थानाधिकारी भंवराराम जेवलिया ने बताया कि गिडा पुलिस ने लाउडस्पीकर गाडी पर लगाकर हल्का पटवारी परेऊ के साथ परेऊ कस्बै में व क्षेत्र के हल्के के गावो में जनता को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी तथा रविवार को जनता कर्प्यु में जनता से सहयोग की अपील करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144 की पालना की अपील की है।
हीरा की ढाणी सरपच रामु देवी ने ग्रामीणों से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144की पालना मे सहयोग की अपील की है। लोगो को अपने घरों में रहने के लिए बताया गया है।