
निर्मल जैन/की लाइन टाइम्स न्यूज़
बालेसर।कोराना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लॉक डाउन घोषणा को लेकर रविवार को बालेसर कस्बे सहित आसपास के गांवों के बाजार पुरी तरह से बंद रहे,वही नेशनल हाईवे सहित क्षेत्र की लोकल गावों की सड़कें भी सुनसान नजर आई,लोग कोरोना वायरस को भगाने के लिए प्रधानमंत्रीजी द्वारा किए जा रहे प्रयास मे भरपूर सहयोग कर रहे है सुबह से ही बालेसर का पूरा बाजार बंद रहा, गांव की गलियां पूरी तरह से सुनसान है

नेशनल हाईवे सुनसान नजर आ रहा है। आमजन का कहना है कि हम सबको मिलकर कोरोना को भारत से भगाना है ।मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा की गई घोषणा को लॉक डाउन का पूरा सहयोग मिल रहा है और मुख्यमंत्री ने भी अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान बंद रहने वाली फैक्ट्रियों से किसी भी मजदूर को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा इसके लिए श्रम विभाग को निर्देश दिए गए हैं,गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस से पैदा हुए हालातों में सभी पेंशन धारियों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभार्थियों को पेंशन का वितरण अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में कर दिया जाएगा।