
ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर। सेखाला ग्राम पंचायत में बरसाती पानी के साथ गंदे पानी की निकासी हेतु पूर्व सरपंच पारसमल खत्री के कार्यकाल में नाले का निर्माण करवाया गया था,ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार रविवार अलसुबह किराणे के सामान से लदा हुआ एक ट्रक सेखाला के मुख्य बाजार से गुजर रहा था तभी सामने आ रहे वाहन को साइड देते वक्त नाले मे ट्रक के पीछे का पहिया धंस गया जिसके चलते ट्रक पलटी खा गया, ट्रक लक्ष्मीचंद सौनी के घर के पास पलटी खाया,जिस जगह ट्रक पलटा वहां हर रोज बच्चे खेलते हैं गनीमत रही कि ट्रक पलटी खाया उस समय जनता कर्फ्यू के चलते बच्चे वहां मौजूद नहीं थे,जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया ।
सरपंच प्रतिनिधि अनोप सिंह, समाजसेवी पपुराम दमामी,भंवर सिंह,किशोर सिंह,दुर्गाराम सौनी आईदान सोनी,सुमेर,गोपाल एवं गोविन्द गर्ग का आरोप है कि पूर्व सरपंच पारसमल खत्री के कार्यकाल मे सेखाला ग्राम पंचायत में जो नाली बनाई उस नाली में घटीया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जिसके चलते आए दिन मुख्य बाजार में हादसे हो रहे हैं।